Thursday, December 19, 2019

हिन्दी व्याकरण वस्तुनिष्ठ प्रश्नावली भाग - 05 | Hindi Grammar Objective Question Series - 05


Q.1 'ज्योत्सना' शब्द में कितनी मात्रा है ?

A.2
B.4✔
C.6
D.8

Q.2 अर्थ की दृष्टि से भाषा की लघुतम इकाई है ?

A. वर्ण
B. अक्षर
C. शब्द✔
D. पद

Q.3 हिंदी वर्णमाला में कितनी ध्वनियां अरबी -फारसी की है ?

A.2
B.3
C.5✔
D.8

Q.4 व्याकरण की दृष्टि से भाषा की लघुतम इकाई है ?

A. गद्यांश
B. शब्द
C. वाक्य
D. पद✔

Q.5 हिंदी शब्द का प्रथम प्रयोग किस ग्रंथ में मिलता है ?

A.जफरनामा✔
B.बाबरनामा
C.हुमांयुनामा
D.आईने अकबरी


Q.6 'सरोज' का सन्धि विच्छेद क्या होगा?

A.सर+रुज
B.सरो:+ज
C.सर:+ज✔
D.सरा+ज

Q.7 'दीर्घायु' पद में समा है ?

A.तत्पुरुष
B.द्वंद्व
C.द्विगु
D.कर्मधारय✔

Q.8 'रघुपति' शब्द किस समास का उदाहरण है ?

A.द्विगु
B.द्वंद्व
C.बहुव्रीहि✔
D.कर्मधारय

Q.9.'धीरे-धीरे' समस्त पद में समास है?

A. द्विगु
B. अव्ययीभाव✔
C. द्वंद्व
D.बहुव्रीहि

Q.10.'अति' उपसर्ग से बना हुआ शब्द नहीं है ?

A. अत्याचार
B. अतिथि✔
C. अत्युक्ति
D. अत्यावश्यक

About Author

Related Posts

2 comments:

  1. आपने ने बहुत अच्छ जानकारी दिया है. आप मेरे मार्गदर्शक हैं. आपको देखकर मैं ब्लॉगिंग शुरू किया है. आपके लेख से प्रभावित होकर मैंने हिंदी के कठिन शब्द से संबंधित एक लेख लिखा है. कृपया मेरे वेबसाइट विजिट करें. कोई कमी हो तो कमेंट करके जरूर बताइएगा.

    ReplyDelete