Saturday, April 28, 2018

हिन्दी व्याकरण वस्तुनिष्ठ प्रश्नावली भाग - 04 | Hindi Grammar Objective Question Series - 04

1. गुण सन्धि का/के उदाहरण हैं :

(A) सुरेन्द्र
(B) परोपकार
(C) महर्षि
(D) उपरोक्त सभी

Answer – D

2. व्यंजन संधि का उदाहरण नहीं है :

(A) दिग्गज
(B) जगन्नाथ
(C) परमौदार्य
(D) सदगुण

Answer – C

3. निम्न में शुद्ध शब्द नहीं है :

(A) अनुगृहीत
(B) आर्सीवाद
(C) गँवार
(D) जगदगुरु

Answer – B

4. निम्न में से ‘अमृत’ के पर्यायवाची शब्द नहीं है :

(A) पावक
(B) पियूष
(C) सुधा
(D) अमिया

Answer – A

5. ‘लौकिक’ का विलोम शब्द है :

(A) अलौकिक
(B) परलौकिक
(C) ऊलोकिक
(D) उपरोक्त में कोई नहीं

Answer – A

6. उपसर्ग, वे लघुत्तम शब्दांश है जो शब्द के _______ में लगकर नए शब्दों का निर्माण करते हैं।

(A) अन्त
(B) प्रारम्भ
(C) मध्य
(D) ऊपर

Answer – B

7. धार्मिक, सामाजिक एवं नैतिक में प्रत्यय है :

(A) धा
(B) सा
(C) इक
(D) नैति

Answer – C

8. जो सर्वनाम पुरुषवाचक सर्वनाम के अपनेपन का बोध कराता है, वह _____ सर्वनाम कहलाता है।

(A) अनिश्चयवाचक
(B) प्रश्नवाचक
(C) सम्बन्धवाचक
(D) निजवाचक

Answer – D

9. जिन वाक्यों में कर्ता गौण अथवा लुप्त होता है, उसे ______ कहते हैं।

(A) अकर्तृवाच्य
(B) कर्तृवाच्य
(C) विशेषणवाच्य
(D) उपरोक्त में से कोई नहीं

Answer – A

10. लोकोक्ति ‘एक तन्दुरुस्ती हजार नियामत’ का अर्थ है :

(A) मोटा होना
(B) दुबला होना
(C) स्वास्थ्य बहुत बड़ी चीज़ है
(D) उपरोक्त में से कोई नहीं

Answer – C

Previous Post
Next Post

About Author

7 comments: