Wednesday, October 4, 2017

हिन्दी में प्रथम सीरीज़ भाग - 01 । First in Hindi


● हिन्दी में प्रथम डी. लिट् — डा. पीताम्बर दत्त बड़थ्वाल।

● हिंदी के प्रथम एमए — नलिनी मोहन सान्याल (वे बांग्लाभाषी थे।)

● भारत में पहली बार हिंदी में एमए की पढ़ाई — कोलकाता विश्वविद्यालय में कुलपति सर आशुतोष मुखर्जी ने 1919 में शुरू करवाई थी।

● विज्ञान में शोधप्रबंध हिंदी में देने वाले प्रथम विद्यार्थी — मुरली मनोहर जोशी।

● अन्तरराष्ट्रीय संबन्ध पर अपना शोधप्रबंध लिखने वाले प्रथम व्यक्ति — वेद प्रताप वैदिक।

● हिंदी में बी.टेक. का प्रोजेक्ट रिपोर्ट प्रस्तुत करने वाले प्रथम विद्यार्थी : श्याम रुद्र पाठक (सन् 1985)

● डॉक्टर आफ मेडिसिन (एमडी) की शोधप्रबन्ध पहली बार हिन्दी में प्रस्तुत करने वाले — डॉ० मुनीश्वर गुप्त (सन् 1987)

● हिन्दी माध्यम से एल-एल०एम० उत्तीर्ण करने वाला देश का प्रथम विद्यार्थी — चन्द्रशेखर उपाध्याय।

● प्रबंधन क्षेत्र में हिन्दी माध्यम से प्रथम शोध-प्रबंध के लेखक — भानु प्रताप सिंह (पत्रकार) ; विषय था — उत्तर प्रदेश प्रशासन में मानव संसाधन की उन्नत प्रवत्तियों का एक विश्लेषणात्मक अध्ययन- आगरा मंडल के संदर्भ में।

● हिन्दी का पहला इंजीनियर कवि — मदन वात्स्यायन।

Previous Post
Next Post

About Author

0 comments: